Wednesday, October 21, 2020

 

LPG Latest Update : क्या आपके भी खाते में नहीं आ रही सब्सिडी, 10 दिन बाद बदल जायेंगे यह नियम जानिए

LPG Gas Latest Update : सरकार ने गैस सिलेंडर { LPG Rules } की बुकिंग में काफी बदलाव करने का काम किया है ! जिस के द्वारा बताया जा रहा है ! की अब से सभी को राशि प्रदान करने से पहले पुनः अपना मोबाइल नंबर एक बार रजिस्टर्ड करने होगा ! जिस के द्वारा आपको सहायता राशि एवं होम डिलेवरी की सुविधा भी दी जा सकेगी ! आपको डिलीवरी लेते समय एक OTP बताना होगा ! जिस के बाद में आपको एलपीजी गैस की होम डिलेवरी { LPG Home Delivery Scheme } प्रदान की जाएगी ! आपको एक लॉगिन ID भी प्रदान की जा सकेगी ! जिस से आप को सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगी !

LPG Gas Latest Update

LPG Gas Latest Update
LPG Gas Latest Update

एलपीजी गैस सिलेंडर के उदेश्य

इस व्यवस्था को लेन के पीछे कंपनी का मुख्य उदेश्य कंपनी में से कलाबाजी को रोकना है ! देखा जा रहा है की आज के समय में बड़ी मात्रा में एलपीजी की कलाबाजारी हो रही है ! जिस के द्वारा उन्हें सहायता राशी भी प्रदान की जा रही है ! यह प्रक्रिया के द्वारा मुख्य रूप से कंपनी ने कालाबाजारी को रोकने का निश्च्य किया है ! इस के द्वारा सरकार ने डिजिटल प्रणाली को चुना है ! इस के द्वारा यह प्रक्रिया के द्वारा उन्हें गैस सिलेंडर { LPG Gas Cylinder Scheme } प्रदान किया जा है ! जिनके नाम पर कंपनी ने गैस सिलेंडर { New LPG Rules } दिया है ! अभी के समय में यह प्रक्रिया 100 बड़े शहरो में शुरू करने काम किया जा रहा है !

कैसे काम करेगी यह व्यवस्था

यह एक ऑटो कंपनी { Auto Application Rules } के द्वारा काम कर रही है ! जिस के द्वारा उन्हें सहायता एवं सरल सुविधा भी मिलती है ! आपको यह व्यवस्था मुख्य रूप से नगरीय स्थिति में देखने को मिलेगी ! नयी व्यवस्था में कोई व्यक्ति गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) बुक करता है ! तो उस के रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर पर बुकिंग आती है ! जिसके बाद में गैस एजेंसी के द्वारा आपके नंबर पर एक केश मेमो दिया जाता है ! जो की OTP होता है एवं यह OTP की वैधता 48 घंटो तक होती है ! इस के मध्य में सभी को गैस सिलेंडर { Free Home Delivery In LPG } प्रदान कर दिए जाते है !

क्या कम आ रही है आपकी एलपीजी गैस सब्सिडी

इस का मुख्य कारण सरकार { LPG Rules } के द्वारा यह बताया जा रहा है ! की गैस सिलेंडर की कीमत बहुत कम कर दी गयी थी ! जिस के बाद में उन्हें सहायता राशि भी दी जा रही है ! सभी लोगो को इस यह जानकारी दे ! की इस साल में मई जून जुलाई में गैस सिलेंडर { Gas LPG Subsidy Scheme } की कीमत बहुत कम कर दी गयी थी ! जिस के द्वारा उन्हें आर्थिक राशि भी प्रदान की जा रही है ! सरकार ने लोगो के खाते में बहुत कम लगभग 37 रूपये भी सब्सिडी के रूप में डाले है ! एक माह तक तो गैस सिलेंडर की कीमत एवं सब्सिडी की कीमत इतनी कम हो गयी थी ! की जिस के कारण लोगो को सरकार ने सब्सिडी से वंचित रखा था !


No comments:

Post a Comment