https://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=CIvB42LGbX72bEKGD3LUPrKqq6Aieq9T2X_jciPD_DLSQHxABIJGOsx5g5arng8QOoAG8idXCAsgBAqkCaxyQDxv6TD7gAgCoAwHIAwiqBJMCT9ADJAltDRX_psMRY5quKH8V06EkAnxySQ33SxikbGUq1iVnppjv5AvDt6cnHu5u5X-kq8K-N7g1Gst93AF4JQrueZjdcoLnCuZcu6S0rAwwKxyAm34Nn_L115scoyFWydc0rZftiw7xS8ysjHMxxM6dWzzREL9L5ZER5kar7yXUw4Jd7kBBCYxnsru26TT0oIrbJLszS2pzfU2V3ZrBiW2wEF2ppOLh5umtF2R2uqXQv4om9pcmDLVFcHf_Ny3rVEsUgs60ok_IRXZgV9-nC0i8Uin3b6gkQW-nluBXENULWDpdp_9V3a57CdqU2_7uiE1qVtNpWz2qHuuAUE7kvadlP6Wufc1u9_ymKKGl3pLJcOnABNXwkregA-AEAZAGAaAGAoAHrPaqvQGIBwGQBwKoB9XJG6gH8NkbqAfy2RuoB47OG6gHk9gbqAe6BqgH7paxAqgHpr4bqAfs1RuoB_PRG6gH7NUbqAeW2BuoB8LaG9gHAdIIBggAEAIYHbEJHHfaLJDcXDaACgOYCwHICwHYEw0&ae=1&num=1&cid=CAMSeQClSFh35j3x8NkHmvuJM2VbDZi09iYTtws_ZL79CyhTbP0-IeCl6NAiOKOAQf81JQ4SliiJ7sAgOre5WTKywhARnvUkvFOWpHSJk9zxKGv2Q5hYVJmLqfmejDMsvJWYIbhHvvcUkxCozelMlcWn5ALTwSxss0fTDII&sig=AOD64_11axWA7nzZPXeeCa148_QTuQxnUg&client=ca-pub-4823356789318318&nx=CLICK_X&ny=CLICK_Y&nb=2&adurl=https://yamaha-motor-india.com/digital-enquiry-diwali-madhya-pradesh.html%3Futm_source%3DGoogle-Display%26utm_medium%3DCPL_Rayzr%26utm_campaign%3DYamaha-Diwali-38%26gclid%3DCjwKCAjw0On8BRAgEiwAincsHPG58UAb4gflTrftWr4om86-A2cSQ0yjF-firwV9KKOCfpgbvGRu8hoC0NgQAvD_BwE
Thursday, October 29, 2020
Tuesday, October 27, 2020
Monday, October 26, 2020
Sunday, October 25, 2020
Smalviya
समर्थन मूल्य:भोपाल से नहीं मिल पा रहे किसानों को एसएमएस दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सकी बाजरा की खरीदी

बाजरा की खरीद के मामले में सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य का लॉलीपॉप तो पकड़ा दिया, लेकिन व्यवस्थाओं को लचर करके इसका लाभ देने के मामले में किसानों के साथ धोखा किया है। यही कारण है कि प्रमुख सचिव की घोषणा के तीन दिन बाद भी खरीद केंद्रों पर बाजरा की तौल के लिए कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं। इससे किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
यहां बता दें कि प्रदेश सरकार ने 21 अक्टूबर से किसान का बाजरा समर्थन मूल्य पर 2150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने के न केवल आदेश जारी किए, बल्कि खरीद केंद्रों पूरी व्यवस्थाएं होने का दावा किया था। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। क्योंकि खरीदी की घोषणा के तीन दिन बाद भी निर्धारित केंद्रों पर खरीद की व्यवस्थाएं नजर नहीं आईं। किसानों का कहना है कि उन्हें अभी बाजरा बेचने के लिए एसएमएस भी नहीं मिले हैं? ऐसे में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदने का दावा करना किसानों से धोखा करने जैसा है।
43 हजार मैट्रिक टन बाजरा खरीदना है
क्षेत्र में इस बाजरा की बंपर पैदावार हुई है। इस कारण समर्थन मूल्य पर 43 हजार मैट्रिक टन बाजरा खरीदने का लक्ष्य निर्धारित तय किया गया है। बता दें कि गत वर्ष बाजरा की क्वालिटी खराब होने के कारण समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो सकी थी। इससे पहले वर्ष 2018-19 में 30 हजार मैट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई थी। इस बार बाजरा खरीदी के लिए 22 हजार 373 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिनमें एक हजार किसान ज्वार व धान बेचने के लिए पंजीकृत हैं। किसान बाजरा बेचने के लिए आने के लिए एसएमएस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू नहीं हो सकी है।
व्यापारियों ने 100 से 200 रु. दाम बढ़ाए
लालौर गांव के किसान रमेश डंडोतिया ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की घोषणा से पूर्व व्यापारी किसानों का बाजरा 1200 से 1300 रुपए क्विंटल में खरीद रहे थे। लेकिन 21 अक्टूबर से बाजरा खरीदने के आदेश जारी होने के बाद व्यापारियों ने बाजरा का भाव 100 से 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार को मुरैना गांव, मुढ़िया खेड़ा व बैरियर पर लगे गल्ला व्यापारियों के फड़ पर किसानों ने 1400 से लेकर 1500 रुपए क्विंटल में बाजरा बेचा। किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा होने के बाद व्यापारियों ने दाम बढ़ाए हैं।
Smalviya
हमारी तैयारी पूरी है
समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदने के लिए जिले में 45 केंद्र बनाए गए हैं। जहां सहकारी समितियों द्वारा खरीद की जानी है। खरीद के लिए हमने प्रत्येक सोसायटी पर बैनर पहुंचा दिए हैं तथा 10-10 गठानें उपलब्ध करा दी हैं। एक गठान में 500 बोरियां होती हैं इस लिहाज से प्रत्येक सोसायटी पर 5-5 हजार बोरी उपलब्ध हैं। बाजरा खरीदी के लिए हमारी तैयारी पूरी है।
अरुण जैन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम
जल्द शुरू होंगे एसएमएस
किसानों ने पंजीयन में जो रकबा दर्शाया है और गिरदाबल के रिकार्ड में जो दिख रहा है उसमें भिन्नता है। इसलिए तहसीलदार व पटवारी के माध्यम से किसान की जमीन का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन का कार्य पूरा होते ही दो-चार दिन बात किसानों के मोबाइल पर एसएमएस आने शुरू हो जाएंगे।
Saturday, October 24, 2020
इम्पोर्टेन्ट टॉपिक pm kisan
लेटेस्ट अपडेट by smalviya insurance advisor
केन्द्र सरकार की किसानों को और कैश देने की तैयारी है। अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 12000 रुपये मिलते हैं। यह पैसा 3 किस्तों में दिया जाता है। हर किस्त 2000 रुपये की होती है। जैसे ही यह 5000 रुपये और मिलने लगेगा तो किसानों को साल में कुल मिलाकर 17,000 रुपये मिलने लगेंगे। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा। इसके चलते इस पैसे पर सरकारी अधिकारी और दलाल बंदरबांट नहीं कर पाएंगे। आइये जानते हैं कि यह 5000 रुपये साल में कैसे और कितनी किस्त में दिया जाएगा।

केन्द सरकार की योजना है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से करीब देश के ज्यादातर किसान जुड़ चुके हैं। ऐसे में अगर उनको खाद की सब्सिडी के रूप में हर साल 5000 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में दे दिया जाए तो किसानों का काफी भला हो सकता है। अभी तक सब्सिडी का पैसा किसानों की जगह खाद बनाने वाली कंपनियों और खाद बेचने वाली सहकारी समितियों को दिया जाता है। इसके चलते किसानों को खाद मिलने में जहां दिक्कत होती है, वहीं भ्रष्टाचार भी होता है।

केन्द्र सरकार किसानों की आमदीन दोगुनी करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। सरकार का मानना है कि अगर फसल के समय पर किसान को आसानी से खाद मिल जाए तो उसकी जहां परेशानी कम होगी वही फसल भी अच्छी होगी। क्योंकि कई किसान सस्ती खात नहीं ले पाते हैं, जिससे उनकी फसल का नुकसान होता है। सरकार को जो सिफारिश की गई है, उसके हिसाब से किसानों को 2,500 रुपये की 2 किस्तों के रूप में साल में यह 5000 रुपये देने की बात है। इसमें पहली किस्त खरीफ की फसल के समय और दूसरी किस्त रबी की शुरुआत में देने की बात है।
Wednesday, October 21, 2020
LPG Latest Update : क्या आपके भी खाते में नहीं आ रही सब्सिडी, 10 दिन बाद बदल जायेंगे यह नियम जानिए
LPG Gas Latest Update : सरकार ने गैस सिलेंडर { LPG Rules } की बुकिंग में काफी बदलाव करने का काम किया है ! जिस के द्वारा बताया जा रहा है ! की अब से सभी को राशि प्रदान करने से पहले पुनः अपना मोबाइल नंबर एक बार रजिस्टर्ड करने होगा ! जिस के द्वारा आपको सहायता राशि एवं होम डिलेवरी की सुविधा भी दी जा सकेगी ! आपको डिलीवरी लेते समय एक OTP बताना होगा ! जिस के बाद में आपको एलपीजी गैस की होम डिलेवरी { LPG Home Delivery Scheme } प्रदान की जाएगी ! आपको एक लॉगिन ID भी प्रदान की जा सकेगी ! जिस से आप को सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से मिल जाएगी !
LPG Gas Latest Update

एलपीजी गैस सिलेंडर के उदेश्य
इस व्यवस्था को लेन के पीछे कंपनी का मुख्य उदेश्य कंपनी में से कलाबाजी को रोकना है ! देखा जा रहा है की आज के समय में बड़ी मात्रा में एलपीजी की कलाबाजारी हो रही है ! जिस के द्वारा उन्हें सहायता राशी भी प्रदान की जा रही है ! यह प्रक्रिया के द्वारा मुख्य रूप से कंपनी ने कालाबाजारी को रोकने का निश्च्य किया है ! इस के द्वारा सरकार ने डिजिटल प्रणाली को चुना है ! इस के द्वारा यह प्रक्रिया के द्वारा उन्हें गैस सिलेंडर { LPG Gas Cylinder Scheme } प्रदान किया जा है ! जिनके नाम पर कंपनी ने गैस सिलेंडर { New LPG Rules } दिया है ! अभी के समय में यह प्रक्रिया 100 बड़े शहरो में शुरू करने काम किया जा रहा है !
कैसे काम करेगी यह व्यवस्था
यह एक ऑटो कंपनी { Auto Application Rules } के द्वारा काम कर रही है ! जिस के द्वारा उन्हें सहायता एवं सरल सुविधा भी मिलती है ! आपको यह व्यवस्था मुख्य रूप से नगरीय स्थिति में देखने को मिलेगी ! नयी व्यवस्था में कोई व्यक्ति गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) बुक करता है ! तो उस के रजिस्ट्रड मोबाईल नंबर पर बुकिंग आती है ! जिसके बाद में गैस एजेंसी के द्वारा आपके नंबर पर एक केश मेमो दिया जाता है ! जो की OTP होता है एवं यह OTP की वैधता 48 घंटो तक होती है ! इस के मध्य में सभी को गैस सिलेंडर { Free Home Delivery In LPG } प्रदान कर दिए जाते है !
क्या कम आ रही है आपकी एलपीजी गैस सब्सिडी
इस का मुख्य कारण सरकार { LPG Rules } के द्वारा यह बताया जा रहा है ! की गैस सिलेंडर की कीमत बहुत कम कर दी गयी थी ! जिस के बाद में उन्हें सहायता राशि भी दी जा रही है ! सभी लोगो को इस यह जानकारी दे ! की इस साल में मई जून जुलाई में गैस सिलेंडर { Gas LPG Subsidy Scheme } की कीमत बहुत कम कर दी गयी थी ! जिस के द्वारा उन्हें आर्थिक राशि भी प्रदान की जा रही है ! सरकार ने लोगो के खाते में बहुत कम लगभग 37 रूपये भी सब्सिडी के रूप में डाले है ! एक माह तक तो गैस सिलेंडर की कीमत एवं सब्सिडी की कीमत इतनी कम हो गयी थी ! की जिस के कारण लोगो को सरकार ने सब्सिडी से वंचित रखा था !
Wednesday, October 7, 2020
Pradhan Mantri Mandhan Yojana (PMSYMY) को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ है कि इस योजना के हर खाताधारक के खाते में सरकार 3000 रुपए जमा कर रही है। यह दावा एक यूट्यूब वीडियो में किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। खाते में यह राशि जमा होने के बाद खाताधारक पैसे निकल सकेंगे। बहरहाल, पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक के जरिए इस दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की। पीआईबी ने पाया है कि यह दावा गलत है। सरकार Pradhan Mantri Mandhan Yojana (PMSYMY) के खाताधारकों को उक्त राशि नहीं दे रही है।
यह भी पढ़ें
सरकारी नौकरी नहीं है, फिर भी मिलेगी पेंशन, NPS में हर माह करें सिर्फ 1000 रुपए का निवेश
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक के बाद ट्वीट किया, 'दावा: एक #YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत सभी के खातों में प्रति माह 3000 रुपए की नगद राशि दे रही है। #PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ऐसी किसी योजना के तहत प्रति माह 3000 रुपए नहीं दे रही है।'
...तो कहां से आई 3000 रुपए की राशि
सवाल उठता है कि 3000 रुपए की राशि ही बैंक में जमा करने की बात क्यों कही गई? दरअसल, इस योजना के तहत 55 रुपए जमा करने पर साठ साल की आयु के बाद जो पेंशन मिलती है, वो 3000 रुपए है। बता दें, केंद्र सरकार ने असंगठित कामगारों के बुढ़ाप की सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेशन योजना (Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana) शुरू की है। इसके तहत सदस्य को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह न्यूनतम 3000 रुपए सुनिश्चित पेंशन प्राप्त होगी। यदि सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के जीवनसाथी को फैमिली पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत राशि प्राप्त मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें
IRCTC: 17 अक्टूबर से दो रूट्स पर फिर चलेगी प्राइवेट ट्रेन Tejas, इन नियमों का करना होगा पालन
इस स्कीम में 18 से 40 आयु वर्ग के असंगठित कामगार शामिल हो सकते हैं। उन्हें प्रति माह उम्र के हिसाब से 55 से 200 रुपए तक भरना होगे। 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होगी। यह स्कीम पिछले साल फरवरी में शुरू की गई थी और इसका लक्ष्य पांच साल में 10 करोड़ लोगों को इसमें जोड़ना हैं। वैसे अभी तक 43.88 लाख लोग ही इस स्कीम से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें
Top News LIVE: Shaheen Bagh प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विरोध के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर कब्जा नहीं जमा सकते
Posted By: Arvind Dubey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Ad
TAGS
# Pradhan Mantri Mandhan Yojana
# PMSYMY
# Pradhan Mantri Mandhan Yojana fact check
# what is Pradhan Mantri Mandhan Yojana
# प्रधानमंत्री मानधन योजना
# Bank Account
# topnews
जरूर पढ़ें

Coronavirus in Bhopal: भोपाल में 292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

IRCTC: 17 अक्टूबर से दो रूट्स पर फिर चलेगी प्राइवेट ट्रेन Tejas, इन नियमों का करना होगा पालन

Weather Update Chhattisgarh: बिलासपुर में दोपहर को जाेरदार बारिश, द्रोणिका के असर से बिगड़ा मौसम

इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए किए बरामद

Raigarh News: बाइक से अपने गांव जा रहे थे मां- बेटे, ट्रक ने मार दी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत

Top News LIVE: Shaheen Bagh प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विरोध के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर कब्जा नहीं जमा सकते

Unlock 5 Cinema Halls Reopening: 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हाल, जान लीजिए नए नियम

Train Ticket Reservation Rules: ट्रेन रिजर्वेशन नियमों में बड़ा बदलाव, अब नहीं चलेगी टीटीई की मनमानी

OTP के जरिए धोखाधड़ी करने वाले 34 ऐप्स Google Play Store से हटे, देखिए लिस्ट और कर दें डिलीट

GMail, Hangouts, GMeet के बदल गए लोगो, जीमेल से गायब हुआ सफेद लिफाफा
बड़ी खबरें

Gold Price Update: सोने की कीमत भारी गिरावट, चांदी के भाव में भी मंदी, जानिए आज की कीमत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में किया सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण

Madhya Pradesh News: रीवा में तेज रफ्तार वाहन ने तीन महिलाओं को कुचला, दो की मौत

अनूपपुर में कमल नाथ के काफिले पर भाजपा कार्यालय के सामने पथराव

CSK vs KKR Predicted Playing XI: चेन्नई टीम में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं, कोलकाता को सही संतुलन की तलाश

-
MPPEB MP Jail Prahari Exam date 2020 : एमपी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Last Modified: Thu, Dec...

























