Friday, December 4, 2020

Mp jail prahari news

MPPEB MP Jail Prahari Exam date 2020 : एमपी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की नई तिथि घोषित लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Last Modified: Thu, Dec 03 2020. 08:06 IST mppeb rural agricultural officer recruitment 2020 मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। www.peb.mp.gov.in पर जारी ताजा नोटिस के मुताबिक अब यह भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 (17 दिसंबर छोड़कर) तक आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। इस शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 बजे से 8 बजे रखा गया है। निर्देश पढ़ने का समय 8.50 से 9 बजे है। पेपर 9 बजे शुरू हो जाएगा। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इस शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 12 बजे से 1 बजे रखा गया है। निर्देश पढ़ने का समय 1.50 से 2 बजे है। पेपर 2 बजे शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 20 नवंबर से 29 नवंबर के बीच होना था। उम्मीदवार सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे। लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने जुलाई में राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली थी। एमपीपीईबी ने दिशानिर्देशों में कहा है कि परीक्षार्थियों का आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, डीएल, पासपोर्ट) जरूर लाए। परीक्षा हॉल में मोबाइल, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं। अपने साथ काला बॉल प्वाइंट पेन लाएं। परीक्षा खत्म होने तक किसी को भी एग्जाम हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। टॉप न्यूज़ बहुत बिगड़ जाएंगे रिश्ते... हाई कमिश्नर को तलब कर कनाडा को सख्त मैसेज Fri, Dec 04 2020. 14:55 IST AUSvIND: जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भारत ने दिया 162 रनों का लक्ष्य Fri, Dec 04 2020. 15:32 IST

Shivaay shomyaa my son talks youtub channel

Thursday, November 5, 2020

Panchayat ki sabhi sarkari ya ger sarkari skims

 Sabhi sarkari ya ger sakari yojnao me bhag lene  me liye mera wattsup  n.9713700934 ok jarur follow kare thanks 

Sunday, November 1, 2020

Lic jeevan akshay,the best plan of pension by smalviya

 

एक किस्त भरने के बाद जीवनभर 23 हजार रुपये पेंशन, जानें कैसी है LIC की ये पॉलिसी

LIC Jeevan Akshay, Life Insurance Corporation of India: पेंशन किस्त भरने के तुरंत बाद ही खाते में आना शुरू हो जाती है। यही वजह है कि इस पॉलिसी में लोग निवेश करना पसंद करते हैं।

LIC Jeevan Akshay, Life Insurance Corporation of India: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिसकी पॉलिसी में लोग निवेश करना सुरक्षित मानते हैं। कंपनी सरकार द्वारा संचालित है ऐसे में पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती। एलआईसी ग्राहकों कई तरह के प्लान ऑफर करती है। ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।



ADVERTISEMENT


हाल में कंपनी ने अपनी बेहद पॉपुलर एन्यूटी पॉलिसी ‘जीवन अक्षय’ को फिर से शुरू किया है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर पॉलिसीधारक प्रति माह पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। पेंशन किस्त भरने के तुरंत बाद ही खाते में आना शुरू हो जाती है। यही वजह है कि इस पॉलिसी में लोग निवेश करना पसंद करते हैं। हर कोई चाहता है कि हर महीने पेंशन की व्यवस्था हो जाए। विशेषकर नौकरीपेशा लोग इसको लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं।

ये हैं इस पॉलिसी की फीचर्स: सिंगल प्रीमियम के अलावा यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है यानी इसका शेयर मार्केट से कोई लेना-देना नहीं। न्यूनतम एन्यूटी 12000 रुपये प्रतिवर्ष है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। न्यूनतम एक लाख रुपये जमा कर इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं। एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं। पॉलिसी जारी करने की तारीख से 3 महीने बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है।

ADVERTISEMENT

एन्यूटी चुनने के 10 विकल्प: निवेश करते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मौजूद होते हैं। इनमें से एक विकल्प ‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’) का भी होता है। इसे चुनने पर निवेश के तुरंत बाद हर महीने पेंशन मिलने लगती है।

अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 4072000 रुपये का निवेश करते हैं तो हर महीने 23 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं। इस उदाहरण से जानें कैसे:-

उम्र: 54
सम एश्योर्ड: 4000000
एकमुश्त प्रीमियम: 4072000

पेंशन:
वार्षिक: 287200
अर्धवार्षिक: 141000
तिमाही: 69750
मंथली: 23100

उदाहरण के तौर पर अगर कोई 54 साल का व्यक्ति विकल्प ‘A’ को चुनता है। इसके साथ ही वह 4000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 4072000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 23100 रुपये की पेंशन मिल सकेगी। मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुकट्विटरलिंक्डइनटेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।

  • अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें
  • PPF में कम उम्र में निवेश कर कुछ समय बाद पा सकते हैं मोटी रकम, जानें कैसे मिलता है फायदा
NEXT STORY

    Smalviya 

    PPF में कम उम्र में निवेश कर कुछ समय बाद पा सकते हैं मोटी रकम, जानें कैसे मिलता है फायदा

    PPF Account Benefits: यह सरकार द्वारा संचालित होती है इसलिए निवेशक का पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती। पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए उम्र की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

    PPF Account Benefits: कोरोना संकट के चलते फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बीते कुछ समय से कटौती देखने को मिली है। अगर आप बेहतर रिटायरमेंट फंड की प्लानिंग कर रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में निवेश कर सकते हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो पीपीएफ निवेश का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप भी पैसों की बचत करते हैं और बेहतर रिटर्न की उम्मीद रखते हैं तो पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं।

    ADVERTISEMENT

    खास बात यह है कि इसमें निवेश सुरक्षित तो है ही साथ ही टैक्स छूट का पूरा लाभ मिलता है। दरअसल यह सरकार द्वारा संचालित होती है इसलिए निवेशक का पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती। पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए उम्र की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

    हालांकि, 15 साल की लॉक-इन अवधि जरूर है। ऐसे में आप जितनी कम उम्र में इसमें निवेश करना शुरू करेंगे आपको उतना ही फायदा मिलेगा। जब आप पैसा निकालते हैं तो आपको मूल और ब्याज मिलता है पीपीएफ अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम से और नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है।

    ADVERTISEMENT

    इतना कर सकते हैं निवेश: मात्र 100 रुपये के जरिए भी इस खाते को खोला जा सकता है। पर इसके बाद प्रति वर्ष 500 रुपए एक बार में डिपॉजिट करना जरूरी होता है। प्रति वर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा करने की शर्त रखी गई है।

    मैच्योरिटी पर तीन विकल्प मौजूद: मैच्योरिटी पर निवेशकर्ता चाहे तो पीपीएफ में जमा पैसे को अपने सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। खाते को बंद करने के लिए एक लिखित आवेदन दे सकते हैं। या फिर मैच्योरिटी के बाद भी अकाउंट को जारी रख सकते हैं। 15 साल के बाद अगले पांच-पांच साल के लिए इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है।

    Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुकट्विटरलिंक्डइनटेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।

    • अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें
    • Indian Railways, IRCTC: फेस्टिव सीजन के बीच कैंसल हुईं ये ट्रेनें, सफर से पहले देखें लिस्ट